आगरा, 11 अक्टूबर। अगर आपके पास अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल आ रही है और उस कॉल को लड़की कर रही है तो सावधान हो जाइये। आप ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते है। आजकल इस तरह की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ रही है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के लालकुर्ती चौकी का है। पीड़ित इस घटना का शिकार हुआ और लगभग एक लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराने वाले पीड़ित ने बताया कि 26 जून को उसके पास एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। कॉल अटेंड करते ही युवती न्यूड हो गयी। मैं कुछ समझ पाता उससे पहले युवती ने उसकी वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली। अगली सुबह एक कॉल आया और अपने आप को दिल्ली क्राइम ब्रांच से बताया फिर उसकी न्यूड लड़की के साथ वीडियो दिखाई और मुकदमा दर्ज करने की बात कही। मुकदमा दर्ज न हो इसके एवज में सुविधा शुल्क मांगने लगा। 37 सेकंड की इस वीडियो ने उनके होश उड़ा दिये।
लगभग एक लाख रुपए ठगे
पीड़ित ने बताया कि दो बार मे लगभग आरोपियों ने एक लाख रुपये ठग लिये। मैने अपने फोन पे से 32500 तो अपने दोस्त से फोन पे के माध्यम से 65500 रुपये ट्रांसफर करा दिये। इस घटना के बाद जब टेंशन में रहने लगा। लोगों ने साहस दिया और फिर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467 और धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।