आगरा, 5 अक्टूबर। राजकीय इंटर कॉलेज,शाहगंज,आगरा के मैदान पर पश्चिम क्षेत्र की क्रीड़ा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संजीव यादव ने किया।
परिणाम इस प्रकार रहे:-अंडर-14 वर्ष में 80 मीटर दौड़ मेंअदनान, (जीआईसी)प्रथम, एलिस (जीआईसी)द्वितीय।
200 मी दौड़ अरुण जीआईसी प्रथम, देव जीआईसी द्वितीय 300 मी दौड़ शिवम प्रथम कृष्णा द्वितीय
अंडर-17 में 100 मी दौड़ अनुराग जीआईसी प्रथम, पंकज सोविया इंटर कालेज द्वितीय, 200 मी दौड़ मेंअनुराग जीआईसी प्रथम ,अरविंद जीआईसी द्वितीय, 800मी दौड़ में सुमित जीआईसी प्रथम ,वंश जीआईसी द्वितीय, लंबी कूद प्रियम सोबिया प्रथम पंकज सोबिया द्वितीय, भाला फेंक कौशल यादव जीआईसी प्रथम, अरविंद जीआईसी द्वितीय,अंडर-19 गोला फेंक सुमित जीआईसी समीर सोबिया द्वितीय,100मी दौड़ सुमित जीआईसी प्रथम, दीपक जीआईसी द्वितीय, 200 मी दौड़ विशाल जीआईसी प्रथम, समीर सोविया द्वितीय, 400मी दौड़ विशाल जीआईसी प्रथम, फरमान जीआईसी द्वितीय, इस अवसर पर मुख्य रूप से रोजी, रागिनी जैन, दीक्षा निगम, चारु सोलंकी, राजेश बघेल, बी डी पाराशर, राजेंद्र कुशवाहा, राजेंद्र सिंह चौहान, ब्रजराज सिंह, पुरस्कार वितरण विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संजीव यादव ने किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में केपी सिंह यादव, शाहतोष गौतम,सौरभ सिंह भदौरिया, ललित पाराशर,एन के बिंदु,रवि प्रकाश आदि रहे। प्रतियोगिता का संचालन मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने किया