आगरा। राजकीय इंटर कालेज ने जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता जीत ली। उन्होंने अंडर-14 और अंडर-17 दोनों ही वर्गों में एम डी जैन इंटर कालेज को पराजित किया। प्रतियोगिता में केवल इन दो ही कालेजों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच अंडर-14 का खेला गया। जिसमें जीआईसी के खिलाड़ियों ने शुरू से ही एमडी जैन के खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली। जीआईसी ने यह मैच 5-0 से जीता। सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज ने एमडी जैन को 2-0 से हराया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य कमल किशोर लाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, विमल शर्मा, रीनेश मित्तल, अमित शर्मा, अनिल कुमार, कुलदीप लाल, मुरारी सिंह, प्रवीन कुमार, एन के बिंदु, योगेश कुमार आदि मौजूद थे। मंडलीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता आगरा में दस अगस्त को खेली जाएगी।