एटा 5 दिसंबर। राजकीय इंटर कालेज एटा में आयोजित पुस्तक मेला में वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टापरों को यहां की पूर्व छात्रा रहीं डा. आशा अग्रवाल द्वारा नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। पुस्तक मेला 6 से 10 दिसंबर तक लगेगा। जिसमें दस दिसंबर को दोपहर एक बजे डा. आशा अग्रवाल द्वारा जीआईसी के टापर छात्रों जिनमें इंटर के मुनेंद्र कुमार पुत्र नेम सिंह को 21 हजार और विवेक बघेल पुत्र विनोद कुमार को 7100 रुपये तथा हाईस्कूल के प्रथम टापर गौतम कुशवाह पुत्र मनमोहन को 11 हजार और द्वितीय टापर हिमांशु पुत्र राकेश कुमार को 7100 रुपये देकर पुरस्कृत करेंगी।
यह पुरस्कार राशि स्व. ओंकार प्रसाद अग्रवाल और उनके पुत्र स्व. रामदास गोयल की स्मृति में उनकी पुत्री एवं जीआईसी एटा की वर्ष 1969 से 1973 तक बायलौजी की इकलौती छात्रा रहीं आशा अग्रवाल द्वारा वितरित की जाएगी। ये पुरस्कार डा. आशा अग्रवाल द्वारा वर्ष 2022 से शुरू किये गये हैं । 68 वर्षीय डा. आशा अग्रवाल की मंशा है कि वे यहां के छात्रों को यह नकद धनराशि पुरस्कार हर साल देंगी। उनका यहां तक कहना है कि मेरे बाद मेरे बच्चे इस पुरस्कार राशि को हर साल वितरित करने आगरा से एटा जीआईसी आया करेंगे। डा. आशा अग्रवाल जीआईसी एटा से पढ़ने के बाद आगरा में दयालबाग यूनिवर्सिटी में पढ़ीं। इसके पश्चात एस एन मेडिकल कालेज आगरा में 1976 में एमबीबीएस में एडमिशन हो गया था। इसके बाद आगरा में ही डा. ओपी अग्रवाल के साथ उनकी शादी हो गयी। उनके दो बेटे डा. अनुभव अग्रवाल डी एम न्यूरो और डा. मानव अग्रवाल एम सीएच यूरो तथा पुत्रवधू डा. नीरू अग्रवाल और डा. ईशा गर्ग भी प्रख्यात चिकित्सक हैं।