सुघड़ सुहागन करवा ले बना रहे अमर सुहाग हमारा

Religion/ Spirituality/ Culture State's उत्तर प्रदेश

तेजनगर, कमला नगर में सामूहिक रूप से मनाया गया करवा चौथ का पर्व

आगरा। ताजनगरी में अखंड सुहाग का पर्व करवा चौथ का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। हाथ में पूजा की थाली और छलनी पकड़े रंग-बिरंगे परिधानों के साथ 16 श्रृंगार किए हुए महिलाओं ने अपने अखंड सौभाग्य की कामना की।
समाजसेवी भाविका दियालानी के 51, तेज नगर, कमला नगर स्थित निवास पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं। इन सुहागिन स्त्रियों ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की। करवा चौथ त्योहार का महत्व जाना। अपने व्रत के पारण से पूर्व कहानी सुनी। इस मौके पर भाविका ने कहा कि करवा चौथ पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम, निष्ठा और आपसी विश्वास को मजबूत करता है, जो किसी भी रिश्ते की नींव है। इस व्रत के माध्यम से महिलाएं परिवार में सुख और समृद्धि की कामना करती हैं। करवा चौथ को सामूहिक रूप से मनाने के पीछे का उद्देश्य बताते हुए भाविका दियालानी ने कहा समाज की महिलाएं एक ही मंच पर आकर अपनी परंपराओं का निर्वहन कर सकें। इस निर्णय से समाज में न केवल आर्थिक और व्यक्तिगत कठिनाइयाँ कम होती हैं, बल्कि आपसी सौहार्द और एकता की भावना भी और ज्यादा मजबूत होती है।धार्मिक अनुष्ठानों को एक साथ सम्पन्न करने से न केवल महिलाओं को एकजुट होने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह परंपरा समाज में नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायी बनेगी।
करवा चौथ पूजा के दौरान भाविका दयालानी, मंजू दयालानी, गिन्नी दयालानी, प्रीति बुलचंदानी, चांदनी वासवानी, डिम्पल वासवानी, नीरू, मेधा, नेहा वत्यानि, जीविका, पलक, सौम्या, काव्या, कांता दादलानी, मधु माखीजा,रशिम बुधरानी, सिद्धि आयलानी, नैना जेठवानी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *