लोकसभा निर्वाचन के लिये सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक किए गए नामित

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

किसी भी व्यक्ति/उम्मीदवार को कोई शिकायत, सूचना देनी हो तो दिये गये नम्बर पर संपर्क कर लाईजन आफीसर के माध्यम से  प्रेक्षक से कर सकते हैं मुलाकात।

आगरा-19.04.2024/अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 18 आगरा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र एवं 19 फतेपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र हेतु प्रति लोकसभा दो सामान्य प्रेक्षक मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गये है, जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) हेतु  वरूण रंजन सिंह, आइएएस-2014, मो0नं0-9389963402 एवं लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुरसीकरी हेतु श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार, आईएएस-2010, मो0नं0 6395163358 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 18 आगरा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र एवं 19 फतेपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र हेतु प्रति लोकसभा दो पुलिस प्रेक्षक मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गये है, जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) हेतु श्रीमती एम0एन0 निशा, आईपीएस-2014, मो0 नं0-6397783343 एवं लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुरसीकरी हेतु  रवि डी चन्नानवार, आईपीएस-2009, मो0नं0-9389911686 को नियुक्त किया गया है, जिनके ठहरने की व्यवस्था सर्किट हाउस नई बिल्डिंग में की गई है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि यदि किसी भी व्यक्ति/उम्मीदवार को कोई शिकायत सूचना देनी हो तो दिये गये उक्त नम्बर पर संपर्क कर लाईजन आफीसर के माध्यम से मा० प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *