आगरा, 22 फरवरी। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने अवगत कराया है कि उ०प्र० भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ (रेरा देय) के बाकीदार मै० गायत्री डेवलपवेल प्रा०लि० चेयरमैन/डायरेक्टर हरिओम दीक्षित पुत्र ओंकार दीक्षित, पता 406 विभव एकजोटिका सूर्य नगर सिविल लाइन, आगरा व स्थानीय पता 1, 5 फ्लोर रमन टावर, नियर आई.सी.आई.सी.आई बैंक, संजय प्लेस, आगरा पर बकाया धनराशि मु० 1,83,76,075 रू0 की वसूली के सम्बन्ध में बाकीदार की अचल सम्पत्ति स्थित 1-1, 5 फ्लोर रमन टावर, नियर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, संजय प्लेस, आगरा व 2- मनहर गार्डन कॉलोनी स्थित मौजा सिकन्दरा, वहिस्ताबाद एवं 3-आवासीय भवन स्थित ग्राम मिढ़ाकुर, आगरा को कुर्क कर लिया गया है, जिसकी सार्वजनिक नीलामी दिनांक 24.02.2023 नियत की गयी है।