रेरा देय के तहत गायत्री डेवलपवेल की संपत्ति की नीलामी 24 को

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 22 फरवरी। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने अवगत कराया है कि उ०प्र० भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ (रेरा देय) के बाकीदार मै० गायत्री डेवलपवेल प्रा०लि० चेयरमैन/डायरेक्टर हरिओम दीक्षित पुत्र  ओंकार दीक्षित, पता 406 विभव एकजोटिका सूर्य नगर सिविल लाइन, आगरा व स्थानीय पता 1, 5 फ्लोर रमन टावर, नियर आई.सी.आई.सी.आई बैंक, संजय प्लेस, आगरा पर बकाया धनराशि मु० 1,83,76,075 रू0 की वसूली के सम्बन्ध में बाकीदार की अचल सम्पत्ति स्थित 1-1, 5 फ्लोर रमन टावर, नियर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, संजय प्लेस, आगरा व 2- मनहर गार्डन कॉलोनी स्थित मौजा सिकन्दरा, वहिस्ताबाद एवं 3-आवासीय भवन स्थित ग्राम मिढ़ाकुर, आगरा को कुर्क कर लिया गया है, जिसकी सार्वजनिक नीलामी दिनांक 24.02.2023 नियत की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *