आगरा, 19 मई। गायत्री और सेंट एंड्रयूज की टीमें जिला यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयीं। पहले सेमीफाइनल में गायत्री ने रोमांचक मुकाबले में केवी नंबर वन को 37=31 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।गायत्री की ओर से यशपाल ने 20अंक बनए। दूसरे सेमीफाइनल में सेंट एंड्रयूज ने सेंट कानरेड्स को 40 =22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया सेंट एंड्रयूज की ओर से भारत ने 15 अंक बनाए ।
जबकि बालिका वर्ग के सेमीफाइनल कल खेले गए थे जिनमें गायत्री और सेंड कानरेड्स की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई थी । मैचों के निर्णायक शैलेंद्र सोनी, हरेंद्र प्रताप शर्मा हैप्पी, मनीष वर्मा, अयंत राणा, आशीष वर्मा ,हिमांशु गुप्ता ,पंकज कुमार, उमेश साहू ,कन्हैया पाठक, प्रतिभा रावत जैन थे ।संघ के सचिव डॉ हरि सिंह और संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने बताया कि कल 4:00 बजे से तीसरे स्थान के मैच, 5:00 बजे से पहले फाइनल और 6:00 बजे से दूसरा फाइनल खेला जाएगा उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
