आगरा, 16 जून।बालूगंज मार्शल आर्ट सेंटर पर आज योग सप्ताह के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को योगा का प्रशिक्षण व जानकारी दी गई । इसका आयोजन क्रीड़ा भारती द्वारा किया गया । इस योग का संचालन रूपेश अग्रवाल ,अनुष्का अग्रवाल, आदि ने किया । इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष तौर से लव तिवारी (विभाग संयोजक, क्रीड़ा भारती) तथा आगरा मार्शल स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक देवजीत घोष उपस्थित रहे । इस योग कार्यक्रम में सेंट एंथनीज, ेसंट क्लीयर्स, सेंट आगस्टीन, केवी -दो, बीडीजैन आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया । इस शिविर का समापन 20 जून को किया जायेगा ।
