आगरा.01.12.2024/आज सुर सदन प्रेक्षागृह में यूपी नेडा एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटिड आगरा के संयुक्त तत्वाधान में मीटर रीडर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं के बिल में सोलर प्लांट द्वारा निर्मित विद्युत यूनिट को विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई विद्युत के यूनिट को घटाकर सही बिल निर्गत किया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी गण एवं रजिस्टर्ड वेंडर्स और जनपद आगरा दक्षिणांचल के मीटर रीडर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी मीटर रीडर्स को पीएम सूर्यघर योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और अपेक्षा की गई कि उपभोक्ताओं को इस योजना के बारे में आमजन को अवगत कराते हुए योजना का लाभ उठाने को प्रेरित करें जिससे भविष्य में प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम में परियोजना प्रभारी नेडा एन के सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अवर अभियंता विद्युत, रजिस्टर्ड वेंडर्स और विद्युत मीटर रीडर्स आदि उपस्थित रहे।