
आगरा। ताजनगरी आगरा के डिफेंस कॉलोनी के गौरव हस्तीर (दीपक शर्मा) ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भारतीय टेलीविजन उद्योग में एक खास मुकाम हासिल किया है। साल 2005 में मुंबई पहुंचे गौरव ने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अपने अभिनय के सपने को कभी नहीं छोड़ा। उनके करियर की शुरुआत लोकप्रिय धारावाहिक डिटेक्टिव करण से हुई, जिसने उन्हें मनोरंजन जगत में पहचान दिलाई।
पिछले कई वर्षों में गौरव ने सावधान इंडिया, जस्सी जैसा कोई नहीं, लेफ्ट राइट लेफ्ट, और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई चर्चित धारावाहिकों में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने अब दंगल टीवी के नए धारावाहिक कहानी पहले प्यार की में एक प्रमुख किरदार के रूप में बड़ा अवसर दिलाया है। यह उपलब्धि उनके गृहनगर आगरा के लिए गर्व का विषय है, जहां उनकी यात्रा युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा बन रही है।
गौरव की कहानी दृढ़ता और समर्पण का प्रतीक है, और उनकी सफलता डिफेंस कॉलोनी और आगरा के लिए गौरव का क्षण है। आगरा एवं डिफेंस कॉलोनी के सभी क्षेत्रवासी एन के उज्जवल भविष्य की कामना करती है एवं डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों की ओर से इनके आने वाले आने को धारावाहिक और भारतीय सिनेमा मैं अपनी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हैं ।