उद्यान, कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप दो अप्रैल को सींगना का निरीक्षण करेंगे, अधिकारियों संग बैठक

Press Release उत्तर प्रदेश

बैठक में  बी०एल० मीणा ,अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० शासन भी उपस्थित रहेंगे

आगरा 1 अप्रैल। दिनेश प्रताप सिंह जी, मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात विभाग उ० प्र०द्वारा गा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन एवं पर्यावरण ,आयुक्त, आगरा मण्डल, जिलाधिकारी आगरा, डॉ० रमन,कंसल्टेंट, सी०आई०पी० नई दिल्ली एवं विभागीय अधिकारियों / वन विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय आलू, प्रक्षेत्र, सीगना, आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र की स्थापना के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा व परिचर्चा करेंगे। बैठक में  बी०एल० मीणा ,अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० शासन भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक उपरांत राजकीय आलू प्रक्षेत्र, सींगना, आगरा का निरीक्षण करेंगे।उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. धर्म पाल ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र पेरू की शोध शाखा आगरा में स्थापित होगी. इस केंद्र से उत्तर प्रदेश के देश के तमाम प्रदेश और दक्षिण एशिया के देशों को लाभ होगा. यहां से किसान स्वयं उच्च गुणवत्ता और निर्यात योग्य प्रजातियां उत्पादित करके आत्मनिर्भर बनेंगे. इसके अलावा किसान औषधीय गुणों से युक्त एवं रंगीन आलू का उत्पादन कर सकेंगे. नई प्रसंस्करण योग्य प्रजातियों का विकास यहां पर किया जाएगा. देश में वृहद एवं लघु स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण की इकाई स्थापित होगी.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *