आगरा 30.10.2024/ प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री आदर्श कुमार ने अवगत कराया है कि 04 नवम्बर को जनपद में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रातः 07ः00 बजे से 7ः30 बजे तक कलाकृति से ताज नेचर वॉक तक साईकिलथान, प्रातः 08ः00 बजे से 9ः00 बजे तक ताज नेचर वॉक पर कहानी सुनाने का सत्र, बटेश्वर बाह में प्रातः 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक गंगा गीत उत्सव व गंगा स्वच्छता शपथ, प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक ताज नेचर वॉक में चित्रकला, बटेश्वर (बाह) में प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक विद्यालयों के साथ सम्पर्क, दशहरा घाट पर अपरान्ह 03ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक घाट पर हाट, गंगा प्रदर्शनी, नाटक, आध्यात्मिक सम्पर्क, सांस्कृतिक उत्सव (यमुना आरती दीपदान) व गंगा स्वच्छता शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।