
आगरा, 18 अक्टूबर । किसी भी शहर को साफ सुथरा रखने में सफाई मित्रों का बहुत बड़ा योगदान होता है। सफाई मित्रों की जरा सी चूक से शहर की सुंदरता पर बट्टा लगा जाता है। अतः सभी सफाई मित्र अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। उक्त उद्गार आज अपर नगर आयुक्त द्वितीय सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने नगर निगम सदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। वे आज यहां पर आयोजित सफाई मित्रों को शीतकालीन वर्दी वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निगम उनके हितों का ख्याल रखता है उसी प्रकार से वे भी निगम के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सजग रहंे। कार्यक्रम के दौरान पैंसठ सफाई मित्रों जिसमें पुरुषों को गरम कोट पैंट का कपड़ा जबकि महिला सफाई मित्रों को गरम सूट सलवार का कपड़ा और दुपट्टे के अलावा कार्डिगन भेंट किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया जो स्थाई सफाई मित्र कार्यकम में नहीं पहुुंच पाये उन्हें गर्म वर्दी का कपड़ा उनके जोन में भिजवा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 सफाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद इलाहाबादी, कर्मचारी नेता हरी बाबू मोहन गुलजार आदि भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।