आगरा, 15 जून। उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा 16 जून से श्री सोमनाथ धाम शाहगंज आगरा में नि:शुल्क सिंधी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है ।इस शिविर में 05 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा इसके ऊपर किसी भी आयु के शिक्षार्थी सिंधी सीखने के लिए इस शिविर में प्रतिभाग करेंगे। शिक्षण कार्य प्रीति खूबनानी द्वारा कराया जाऐगा।