आगरा, 19 जून। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार स्वामीबाग हायर सैकेण्ड्री स्कूल,हीराबाग कालोनी,दयालबाग के क्रीड़ा प्रांगण में छात्राओं एवं महिलाओं हेतु 23 से 26 जून तक 4 दिवसीय 19वें निःशुल्क आत्म रक्षार्थ ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारासांय 5 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा।
5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अँतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिसमें ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट की सेल्फ-डिफेन्स तकनीक के साथ-साथ चाकू, लाठी, पिस्टल, चैन स्नैचिंग व रोड पर होने वाली अन्य छेड़छाड़ की घटनाओं से बचाव की विशेष तकनीक की जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक स्वामी हायर सैकेण्ड्री स्कूल,हीराबाग कालोनी,दयालबाग के मैदान पर सांय 5 बजे से 6 बजे तक सम्पर्क कर प्रवेश ले सकते है।
प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। शिविर की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएगें।