प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात/ऑनलाइन प्रशिक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 14 जुलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जेईई, नीट एवं एनडीए/सीडीएस इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात/ऑनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किये जाने के लिए भूगोल (विश्व व भारत), इतिहास (प्राचीन/मध्यकालीन/आधुनिक), सी-सेट, रिजनिंग, सामान्य अध्ययन, अर्थशास्त्र, पर्यावरण परिस्थितिकी, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, आन्तरिक सुरक्षा/अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, करेण्ट अफेयर, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, हिन्दी एवं अंग्रेंजी आदि विषय में अध्यापन कार्य करने हेतु योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल प्रवक्ताओं/व्याख्याताओं की सेवाऐं अतिथि प्रवक्ता/व्याख्याता के रूप में ली जायेंगी। योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञ/ प्रवक्ता/व्याख्याताओं का चयन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान, ट्रायल लेक्चर के उपरान्त परीक्षा पूर्व अभ्युदय प्रशिक्षण केन्द्रों में सूचीबद्ध किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने वाले विषय विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्याताओं को प्रति व्याख्या दर रु0 2000 अथवा कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनदेश में निर्धारित प्राविधानों के अनुरुप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी तथा एक अतिथि प्रवक्ता/व्याख्याता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान अनुमन्य होंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि इच्छुक विषय विशेषज्ञ/प्रवक्ता/ व्याख्याता डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/पी0सी0 एस0 कोचिंग केन्द्र खन्दारी आगरा / कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, आगरा में अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता व अनुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ एवं तैनाती संस्था के संस्थाध्यक्ष के द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न कर सम्बन्धित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराते हुए दिनांक 24.07.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *