आगरा। महेंद्रू पार्क, नियर क्लार्कशिराज होटल पर जिला नानचाकू एसोसिएशन की एक बैठक हुई। जिसमें विशेष तौर से एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष देवजीत घोष, सचिव, नितिन सोलंकी, वाइस प्रेसिडेंट , श्यामलाल यादव, कोषाध्यक्ष,, दीपक मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में निलेश, रूपेश अग्रवाल. नूर मोहबद, खुशनुमा अंसारी, संजीव नागर, शिफा बख्श आदि।
जिला नानचाकू एसोसिएशन के तत्वावधान में 1 मई से महेंद्रू पार्क, ओर प्राचीन शिव मंदिर बालूगंज आगरा में निःशुल्क नानचाकू ट्रेनिंग दी जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी इन ट्रेनिंग सेंटर में। प्रातः6..से 8 बजे तक तथा शाम को 5 से 6 सम्पर्क कर सकते हैं।
