निशुल्क नंचाकु कैंप का शुभारंभ

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 1 मई । आगरा में जिला नंचाकु संगठन के तत्वावधान में निशुल्क नंचाकु कैंप का शुभारंभ किया गया । यह कैंप महेंद्रु पार्क, ताज रोड तथा प्राचीन शिव मंदिर ,बालूगंज आगरा में आरंभ किया गया। इस कैंप का संचालन संगठन के अध्यक्ष देवजीत घोष व सचिव नितिन सोलंकी की देखरेख में किया जा रहा है।  कैंप 1 से 15 मई तक चलाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *