दूसरे स्थान पर एम डी जैन इंटर कॉलेजऔर योग विद्या फाउंडेशन रहा , तीसरे स्थान पर एयर फोर्स स्कूल और बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय रहे
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने योग को जीवन में अपनाने पर जोर दिया
आगरा, 18 मई। सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में आयोजित चतुर्थ आगरा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आज फाइनल्स और पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर बबीता सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह विशिष्ट अतिथि भावना अस्थाना , चित्रा गुप्ता, डा हेमलता जैन ,होली पब्लिक स्कूल के निदेशक शमी तोमर, ऋतुराज दुबे , रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खेल योग को जीवन में अपनाने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियां का स्वागत अध्यक्ष आगरा योगासन डॉ रीनेश मित्तल सचिव रोहन चौधरी ने किया।
मंच का संचालन अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डॉ नेहा चौधरी एवं हिमांगी मित्तल ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ रीनेश मित्तल ने किया ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक आकाश चौधरी ,देवेश बघेल, रश्मि, प्रियंका माहौर,सपना लवानिया , टीना नाजवानी , चिन्मय , दीप्ति वर्मा , गुनतास कौर, यशपाल, पंकज गुप्ता, अंबुजा शर्मा आदि रहे। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह वर्मा, सचिन शुभ शर्मा, कपिल सिंघल, चंद्र प्रकाश ,आदि उपस्थित थे
परिणाम इस प्रकार रहे
ट्रेडिशनल सब जूनियर
नायशा सिंघल प्रथम
नायशा दीक्षित y युविका द्वितीय भूमि और तुषिता तृतीया
जूनियर वर्ग हिमांशी प्रथम सीनियर पूजा राजपूत प्रथम टीना सेकंड ,
स्नेहा बघेल थर्ड ,
सब जूनियर बालक वर्ग
अनिक सिंह फर्स्ट
मोहम्मद अरहान सेकंड
ओजस गोयल और प्रथम तृतीया
जूनियर चिराग माहेश्वरी प्रथम आर्टिस्टिक सिंगल
नायशा सिंगल ,प्रथम
विदुषी शर्मा सेकंड
तुषिता थर्ड
सीनियर गर्ल्स टीना प्रथम मुस्कान सेकंड
कीर्ति थर्ड
बॉयज आर्टिस्टिक सिंगल
अनिक सिंह प्रथम अथर्व द्वितीय
कृषिव तृतीया।
जूनियर बालक चिराग प्रथम तनिष्क द्वितीय ,
आर्टिस्टिक पेयर नायशा दीक्षित और विदुषी प्रथम ,
शनाया अस्थाना आरोही द्वितीय अक्षिता और संस्कृत तृतीय।
आर्टिस्टिक पेयर में बालक वर्ग में अथर्व और कृष्व प्रथम
ओजस और सौभाग्य द्वितीय दीपेंद्र और तनिष्क तृतीया
रिदमिक पेयर
भूमि , और सनाया अस्थाना और मीमांजा और लावण्या द्वितीय ,
बालक वर्ग में मेदांश सिंह कबीर गुप्ता द्वितीय
रिदमिक पर
यश गुप्ता आदित्य गुप्ता प्रथम
सीनियर ओपन कैटिगरी निवेदिता अग्रवाल प्रथम
मीनू दीक्षित द्वितीय
ओपन कैटेगरी में ललित, अमन देवांश ,प्रियांशु ,विनय, इशू , कार्तिक, कुश, यश , दिव्यांशु प्रथम ,आदित्य कार्तिक द्वितीय यश ऋषि कुश तृतीया रहे।