आगरा। जिला योगासन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल की सूचना अनुसार 4th जिला स्तरीय योगासन championshipका आयोजन होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा के ऑडिटोरियम में 17 ,18 मई को किया जा रहा है । संघ के सचिव रोहन चौधरी ने बताया कि इसमें 4 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के बालक -बालिका ,महिला -पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ 17 मईको साय 4:30 बजे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन करेंगे।अति विशिष्ट अतिथि संजय तोमर एम डी होलीपब्लिक एवं आगरा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह होंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण 18मई सायं 4 बजे होगा।