ताजमहल में फोटो खींचती चार साल की बच्ची गिरी, सिर में पांच टांके आए

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 1 जनवरी। नए साल पर ताजमहल देखने आए एक परिवार की चार वर्षीय बेटी फोटो लेने के दौरान फिसलकर गिर गई। वह अपने माता-पिती की फोटो खींच रही थी। बालिका के सिर में चोट आई। उसके सिर से खून बहता देख माता-पिता के होश उड़ गए। सुरक्षाकर्मियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में पांच टांके आए।
दिल्ली के भजनपुरा निवासी चंदन सिंह अपनी पत्नी और चार साल की बेटी भावना के साथ नए साल पर ताजमहल का दीदार करने आए थे। परिसर में एक स्थान पर भावना मोबाइल फोन से अपने मम्मी और पापा की फोटो खींच रही थी, उसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया। बच्ची फर्श पर गिरी जिससे उसके सिर में चोट आ गई। सिर में चोट लगते ही खून बहने लगा, जिसे देख माता-पिता के होश उड़ गए।बच्ची को तत्काल ही सुरक्षाकर्मियों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के सिर में पांच टांके आए। उपचार के बाद उसे माता-पिता के साथ भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *