आगरा, 20 जुलाई । केडी सिंह बाबू स्टेडियम’ लखनऊ में आयोजित की गई राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मऊ रोड स्थित ऑल सेंट्स स्कूल के चार होनहार छात्रों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए ‘रजत’ व ‘कांस्य’ पदक जीते ।
लखनऊ में आयोजित इस पाँच दिवसीय प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय के स्पोर्ट्स कोच मनोज सिंह के प्रभावशाली कुशल मार्ग दर्शन में पदक प्राप्तकर्ताओं में मोहम्मद अज़ान हुसैन ने रजत पदक, दिव्यांश कुशवाहा , ज्योतिरादित्य छोंकर तथा वशं चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक त्रिलोक सिंह राना एवं निदेशिका प्रतिमा राना ने कोच मनोज सिंह के प्रयासों को सराहा तथा समस्त विजेताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी खेल में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया ।
