आगरा । द्वितीय जूनियर नेशनल लेक्रॉस प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक आगरा चल रही है। इसमें शारदा वर्ल्ड स्कूल के चार खिलाड़ी आयुष ,मुथुम तेजस, पंसुल व एक छात्रा लक्ष्या उत्तर प्रदेश की टीम में खेल रही है।
इन खिलाड़ी ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुई यूपी को दोनो वर्गो में क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया है। शारदा वर्ल्ड स्कूल के सीईओ प्रशांत गुप्ता ,शारदा वर्ल्ड स्कूल की एडवाइजर DR गरिमा यादव , स्कूल मेनेजर गौरव सोनभद्र,सीबीएसई प्रिंसिपल DR शिव कुमार तिवारी , कैंब्रिज प्रिंसिपल आरती खुराना ,वाइस प्रिंसिपल नीना राठौर ने छात्रों व छात्रा को शुभ कामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।