आगरा, 24 दिसंबर। जालंधर में प्रतिभाग करने गयी डा. भीमराव अंबेडकर के चार खिलाड़ी ऑल इंडिया के लिये चयनित हुए है । इनमें आशीष कुमार 54 किलो वर्ग, अनुज कुमार 74 किलो वर्ग, प्रियांश , अमित सिंह परिहार ,80 किलो वर्ग। उक्त सूचना टीम के कोच डा. रघुनाथ यादव ने दी है ।इस पर खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ अखिलेश सक्सेना, डॉ ख्वाजा निशात हुसैन तथा डॉ जयदीप शर्मा ने बधाई दी।