आगरा। आगरा वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की *वार्षिक बैठक** आज हुई। जिसमें आगामी 26 वीं यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट लीग के बारे में सचिव अजय कदम ने बताया कि टूर्नामेंट पूरे यूपी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, और इस बार 35+ के चार खिलाड़ी प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा होंगे। मैच अलग अलग जिलों में खेले जाएंगे।
बैठक में पिछले वर्ष का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष गिरजेश तिवारी ने बताया। संयुक्त सचिव धीरज शर्मा ने टीम को अनुशासित रहने और फिर से चैंपियन बनने के लिए कहा। बैठक में संरक्षक अनवर खान, देवेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अंशु मित्तल,वरिष्ठ खिलाड़ी विनय शर्मा, अमित शर्मा, जावेद ,जयवीर सिंह, हरीश बिष्ट, विनोद, उपस्थित रहे। बैठक का संचालन गिरजेश तिवारी ने किया।
