आगरा से महाकुंभ जाती बस में करंट फैला, चार लोग झुलसे

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा से महाकुंभ जाती बस में करंट फैला, चार लोग झुलसे

यही है वह बस, जिसमें गढ़कापुरा गांव में करंट फैला। करंट फैलने से हुए हादसे में झुलसे लोग।

-थाना मनसुखपुरा के गढ़कापुरा में बस के हाईटेंशन लाइन टच करने से हुआ हादसा, 40 श्रद्धालु सवार थे

आगरा, 27 जनवरी। थाना मनसुखपुरा के गढ़कापुरा गांव में आज उस समय चीख-पुकार मच गई जब विद्युत हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई एक यात्री बस में करंट लगने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिस बस में करंट फैला, वह श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जा रही थी। चार लोग झुलस गये हैं जबकि कुछ यात्रियों को भगदड़ में चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार गढ़कापुरा के लोग एक बस में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। करीब 40 यात्री बस में सवार हो चुके थे। सभी श्रद्धालुओं के बैठने के ड्राइवर रामू ने बस को स्टार्ट किया। आगे बढ़ने से पहले थोड़ा बैक किया तो बस ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन को छू गई। इससे बस में करंट फैल गया। ड्राइवर रामू को सबसे तेज करंट लगा। इसके अलावा तीन दो अन्य लोगों को करंट लगा। जिन्हें करंट लगा उनकी चीख निकल पड़ी। जो लोग सीटों पर बैठे हुए थे, उन्हें करंट नहीं लगा। करंट लगने वाले लोगों की चीख सुनकर दो महिलाएं हड़बड़ा कर बस से बाहर की ओर भागीं, जिससे उन्हें भी चोट लग गई।

जो लोग बस से महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे थे, उनके परिजन भी बस के पास आए हुए थे। सभी समझ गए कि बस में करंट फैल गया है। किसी प्रकार बस को विद्युत लाइन से दूर कर करंट लगने से झुलसे चार लोगों को तत्काल सीएचसी पिनाहट लाया गया। बस का ड्राइवर रामू बुरी तरह झुलसा है। चारों लोगों को आगरा के लिए रैफर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं की महाकुंभ की यात्रा भी रद्द हो गई। बस में सवार जो लोग करंट से बचे रहे, वे बार-बार भगवान को याद कर रहे थे।सीएचसी पिनाहट पर ले जाए गए चारों लोगों की उनके परिवारीजनों द्वारा हाथों और पैरों के तलवों पर मालिश की जा रही थी। एक महिला तो बेहोशी की हालत में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *