आगरा , 15 दिसंबर। वनस्थली विद्यालय प्रांगण में विद्यालय संस्थापिका श्रीमती मीरा मित्तल के जन्म दिवस पर “चार-दिवसीय” खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ l जिसमें कक्षा छठवीं से 12वीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। आगरा वनस्थली विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, ए. वी. एम. डी इंस्टिट्यूट के बच्चों का प्रदर्शन भी अति शोभनीय दिखाई दिया। खेल महोत्सव की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, ऐतिहासिक खेल मशाल जलाकर व फीता काटकर हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच व ताईकमांडो संगठन के अध्यक्ष पंकज शर्मा, विद्यालय अध्यक्ष वी के मित्तल, विद्यालय निदेशक मनीष कुमार मित्तल, विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती रीना जालान, विद्यालय निर्देशिका श्रीमती स्वाति चंद्रा, मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल, के. वी. पी. एस. प्रधानाचार्य श्रीमती सुनैना नाथ व समस्त अध्यापक अध्यापिकायो के द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि पंकज शर्मा जी द्वारा बताया गया कि खेल हमें स्थिरता, धैर्य, ध्यान और टीमवर्क कौशल विकसित करने में मदद करता है वह हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है l विद्यालय अध्यक्ष श्री वी. के. मित्तल द्वारा बताया गया कि बिना किसी परवाह और तनाव के बिना बच्चे काफी प्यारे लगते हैं, और इस तरीके के खेलों से बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है व बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है ।
विद्यालय निदेशक मनीष कुमार मित्तल द्वारा बताया गया की पढ़ाई जरूरी है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन खेलना कूदना भी जरूरी है साथ ही साथ यह भी बताया कि भारत में ढेर सारे महाविद्यालय व जॉब्स भी है जिसमें खेल के प्रति रुचि रखने वाले को, विशेष अवसर मिलता है। कार्यक्रम में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आगरा वनस्थली विद्यालय के बच्चों ने दिया। कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय कोऑर्डिनेटर कपीश कुमार सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं रोहित बघेल, रोहित गोयल, भारती, लक्ष्मी, शाहरुख, वंदना, अंकित, राहुल, रवि, अमित, राजीव, शिवानी, डीके, नितिन, कुमकुम, साक्षी, तन्मय, पंकज, सत्यवान, आदि ने विशेष भूमिका निभाई