टेलीमानस सेल के प्रचार प्रसार हेतु टोल फ्री नं0-14416 को उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नं0-112 के साथ जोड़ने की कार्यवाही करेंः मंडलायुक्त

Health Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डल आयुक्त ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा का किया निरीक्षण

आगरा. 25.1.2025. मण्डल आयुक्त  शैलेंद्र कुमार सिंह  द्वारा आज शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व सेमिनार कक्ष में एक बैठक हुई जिसमें प्रो. दिनेश राठौर निदेशक, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा द्वारा अध्यक्ष  के समक्ष संस्थान की प्रगति की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गयी। मण्डल आयुक्त द्वारा संस्थान की प्रगति आख्या पर संतोष व्यक्त किया गया तथा बजट की समस्या के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया कि वह उक्त समस्या के निस्तारित हेतु प्रयास करेगें।

सर्वप्रथम संस्थान परिसर में संचालित टेलीमानस सेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त टेलीमानस सेल की सेवा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया तथा टेलीमानस सेल के प्रचार प्रसार हेतु टोल फ्री नं0-14416 को उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नं0-112 के साथ जोड़ने की कार्यवाही हेतु पत्राचार करने के लिये निर्देशित किया गया। संस्थान में संचालित स्नातकोत्तर पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। उक्त दौरान डा0 सुमित्रा मिश्रा, प्रभारी, स्नातकोत्तर पुस्तकालय द्वारा पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं, उपलब्ध पुस्तकों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल के बारे में अवगत कराया गया। वर्तमान में संस्थान के स्नातकोत्तर पुस्तकालय में 7486 पुस्तकें एवं 4025 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल उपलब्ध है। अवगत कराया गया कि पुस्तकालय को डिजिटल करने हेतु पुस्तकों, जनरल के संबंध में डिजिटल डाटा तैयार किया जा रहा है।

संस्थान के महिला विभाग का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में उनके द्वारा महिला विभाग में स्थापित वार्ड सं0-7 में उपचार प्राप्त कर रही महिला रोगियों से उनके उपचार के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। महिला वार्ड के निरीक्षण के पश्चात अध्यक्ष उनके द्वारा महिला विभाग में स्थापित स्थापित व्यवसायिक चिकित्सा (ओ0टी0) का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा रोगियों द्वारा बनाये जा रही सामग्रियों की सराहना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *