रुनकता – कीठम के मध्य फाटक संख्या 510 का अनुरक्षण कार्य के लिए सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 30 दिसंबर। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रुनकता – कीठम के मध्य फाटक संख्या 510 (कि०मी० 1361 /15-13) पर अनुरक्षण का कार्य दिनांक 01.01.2025 से 05.01.2025 तक किया जाना है | यह कार्य समपार पर सडक यातायात रोके बिना नहीं किया जा सकता है । यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।

रेल प्रशासन द्वारा अनुरक्षण का कार्य दिनांक 01.01.2025 से 05.01.2025 को सड़क यातायात बंद रहेगा | गेट बन्द के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात का वैकल्पिक मार्ग फाटक संख्या 510 से गुजरने वाले वाहनों को फाटक संख्या 509  से होकर गुजारने की व्यवस्था की गयी है |  जन-साधारण से अनुरोध है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *