उ.प्र. में पहली बार अटल जी की पवित्र जन्मस्थली से हेलीपोर्ट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा का हो रहा शुभारंभ,बृज के तीर्थों के साथ आगरा के ऐतिहासिक स्थलों को देखने की मिलेगी हवाई सुविधा- पर्यटन मंत्री

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ.प्र.सरकार जयवीर सिंह ने  मुख्यमंत्री जी के बटेश्वर आगमन की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

भारत रत्न स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण व सांस्कृतिक संकुल भवन का होगा लोकार्पण, हेलीकॉप्टर सेवा तथा विभिन्न परियोजनाओं का होगा लोकार्पण/शिलान्यास

मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी,पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने लिया तैयारियों का जायजा, संबंधित को दिए दिशा निर्देश

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की कार्यक्रम स्थल पर होगी जन सभा, लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मा. मुख्यमंत्री  के विचार सुनने का किया आह्वान

आगरा.21 दिसंबर। जयवीर सिंह , मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ.प्र.सरकार ने मुख्यमंत्री  के बटेश्वर आगमन की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज जिला पंचायत भवन सभागार में समीक्षा बैठक की तथा सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को देखा। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल जी का 25 दिसंबर को जन्म दिवस है। हम सबका सौभाग्य है कि उनकी पवित्र जन्मस्थली आगरा जनपद के बटेश्वर में है।25 दिसंबर को मुख्यमंत्री उनके जन्मस्थल पर पधारकर स्व.अटल जी की विशालकाय मूर्ति के अनावरण के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं जो धार्मिक पर्यटन तथा क्षेत्र के विकास के लिए  अटल जी की यादगार में पूर्ण हुई हैं उनका लोकार्पण तथा जो नई स्वीकृत हुई हैं उनका शिलान्यास करेंगे तथा एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मा.मंत्री जी ने कहा कि आदरणीय अटल जी की पवित्र जन्मस्थली से उत्तर प्रदेश में पहली बार हेली पोर्ट के माध्यम से यात्रियों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को हवाई सेवा का शुभारंभ मा.मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा हो रहा है, उक्त सेवा बृज के तीर्थ,मथुरा, गोवर्धन परिक्रमा के साथ आगरा के सभी धार्मिक पर्यटन स्थल को दिखाएगी। लोगों का लगाव, आत्मीय भाव,उत्साह,जोश जिस तरह से देखने को मिल रहा है उससे बृहद तथा सफल जनसभा का आयोजन आदरणीय मुख्यमंत्री के सम्मान में होगा, इस हेतु मा. विधायक बाह, विधायक फतेहाबाद, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है। कार्यक्रम में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है,जनसभा में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही हैं,मा. मुख्यमंत्री जी को सुनने का सभी को अवसर मिले के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।, कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने ,को समीक्षा बैठक की गई है। श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन पर मा. मुख्यमंत्री जी की सभा में अपार जन सैलाब सभा स्थल पर होगा, उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया। सभा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों को परखा,मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त ने मा. मंत्री जी को तैयारियों संबंधी व्यवस्था से अवगत कराया।मंडलायुक्त महोदया ने जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर के साथ मंचीय व्यवस्था, वेरिकेडिंग, साफसफाई तथा विकास कार्यों को देखा तथा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए।बैठक में  विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह,  विधायक फतेहाबाद  छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक व मंत्री राजाअरिदमन सिंह, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *