आगरा में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस ने ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर शून्य जनहानि मिशन तेज़ किया

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस ने ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर शून्य जनहानि मिशन तेज़ किया

आगरा। जिले में सड़क हादसों से होने वाली मौतों को शून्य तक लाने के लक्ष्य के तहत पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यातायात विभाग ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। ज़ीरो फ़ैटैलिटी डिस्ट्रिक्ट (जेडएफडी) के तहत पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गौरव ने शहर के ब्लैक स्पॉट्स पर जमीनी निरीक्षण कर सुरक्षा खामियों की समीक्षा की और त्वरित सुधार के निर्देश दिए।

जेडएफडी अभियान के अंतर्गत 2 दिसंबर 2025 को यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए आगरा पुलिस ने व्यापक कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गौरव ने शहर के उन महत्वपूर्ण क्रिटिकल कॉरिडोर लोकेशन का निरीक्षण किया, जहाँ दुर्घटनाओं का खतरा अधिक रहता है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क संरचना, संकेतों की स्थिति, स्ट्रीट लाइटिंग, बैरियर, स्पीड-कंट्रोल उपायों और मौजूदा यातायात प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की। टीम ने उन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया, जहां पहले से दुर्घटनाओं के मामले दर्ज हो चुके हैं या जहां सड़क डिज़ाइन के कारण जोखिम अधिक है।

डीसीपी ट्रैफिक ने मौके पर मौजूद विभागीय टीमों व क्षेत्रीय पुलिस बल को निर्देशित किया कि आवश्यक सुधार कार्य शीघ्रता से पूरे कराए जाएं। सड़क संकेतों और रोशनी को दुरुस्त किया जाए। चौराहों पर यातायात नियंत्रण को बेहतर बनाया जाए। दुर्घटना-रोधी उपायों को तुरंत लागू किया जाए।

इस दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के महत्व को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया। हेलमेट और सीटबेल्ट का अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग पर सख़्त कार्रवाई, गलत दिशा में वाहन चलाने पर जुर्माने और चालान की चेतावनी भी दोहराई गई।

डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने स्पष्ट कहा कि जेडएफडी अभियान तभी सफल हो सकेगा जब पुलिस-प्रशासन के साथ नागरिक भी पूर्ण सहयोग करते हुए नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति के योगदान के बिना सड़क दुर्घटनाओं को रोकना संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *