आगरा, 5 जून। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यूपी. फुटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता मऊ में तथा प्रदेशस्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल सहारनपुर में आयोजित की जायेगी। प्रदेशस्तरीय जूनियर बालक/बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स एकलव्य स्टेडियम्, आगरा पर कराये जायेगे ।जनपदीय ट्रायल 8 जून को सुबह नौ बजे से, मंडलीय ट्रायल 9 जून को सुबह 11 बजे से होंगे।
जूनियर बालक फटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक की जन्मतिथि 01.01. 2009 से दिनांक 31.12.2010 के मध्य होनी चाहिए एवं जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में वही बालिका भाग लेने के पात्र होगी जिनका जन्म दिनांक 01.001.2008 से दिनांक 31.12.2010 के मध्य हो। जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य / प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में बालक/बालिका खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्टेडियम आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बालक/बालिका खिलाडियों की प्रविष्टि निःशुल्क हैं। चयन ट्रायल्स सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु योगेश कुमार वर्मा फुटबाल प्रशिक्षक के मो0न0-9695121160 एवं बिल्लू चौहान अध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ आगरा के मो0न0-9837009999 पर कर सकते है।