आगरा, 18 अप्रैल। अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी प्वाइंट , तिरंगा चौक पर आज 1908 वें दिन झंडारोहण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समीर शर्मा रहे। इस अवसर पर हुए राष्ट्रगान के समय बाजार कमैटी परिवार के सदस्य राजेश यादव, सुन्दर लाल चेतवानी, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी लाखन सिंह बघेल पत्रकार, संजय नोतनानी,रितेश महाजन, राना रंजीत सिंह, दिनेश अरोरा, सुनील कोहली, सुनील जी, एसके दुबे,जूली, विकास अग्रवाल , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, अनुराग कुशवाह अनुराग अरुण चौहान आदि उपस्थित रहे। 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते आ रहे इस कार्यक्रम की बाजार कमेटी ने प्रशंसा कर शुभकामनाएं दीं। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह देश भर में किसी निजी संस्था द्वारा किया जा रहा अनूठा आयोजन है। जिसमें लोगों की राष्ट्र के प्रति सदभावना प्रदर्शित हो रही है। आयोजन समिति ने प्रण लिया है कि वे देश ही नहीं विश्व में एक ऐसा रिकार्ड बनाएंगे कि यह सभी के लिए एक उदाहरण होगा। समिति के अध्यक्ष राजेश यादव का मानना है कि हर नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए आगे आना चाहिए। जिससे कि हम दुनियां के समक्ष एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर सकें।