आगरा, 17 अप्रैल। ताजनगरी में अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा खेरिया गेट ,तिरंगा चौक स्थित सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन किये जाने वाले ध्वजारोहण को आज सोमवार को 1907 वें दिन हो गये। जो कि किसी निजी संस्था द्वारा आजादी की अलख जगाता एक अनूठा आयोजन है। आज के मुख्य अतिथि हेल्थ एजूकेशन आफीसर ललित मोहन रहे। उनके साथ जय कुमार, कविता चेतवानी व सुश्री मीनाक्षी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर हुए राष्ट्रगान में बाजार कमेटी के सदस्य गण में राजेश यादव, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी, सुंदरलाल चेतवानी, संजय नोतनानी, रितेश महाजन, दिनेश अरोरा, लाखन सिंह बघेल पत्रकार, सुनील कोहली, सुनील जी, एस के दुबे, विकास अग्रवाल, शिवशंकर सहज, कमांडो महेंद्र यादव, जूली, अनुराग कुशवाह आदि उपस्थित थे। 26 जनवरी 2018 से शुरू हुआ ध्वजारोहण का यह आयोजन 17 अप्रैल 2023 तक 1907 वें दिन लगातार जारी रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि जब तक हमारी जान में जान रहेगी, तब तक राष्ट्र प्रेम को दर्शाता ध्वजारोहण का यह आयोजन लगातार जारी रहेगा।