आगरा, 10 मार्च। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर के साथ, जनपद में ओलावृष्टि से हुए फसली नुकसान व आलू भंडारण, निर्यात इत्यादि बिंदुओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें विगत 8 मार्च को ओलावृष्टि व भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान ,तथा आलू भंडारण, विक्रय एवं निर्यात जैसे प्रमुख बिंदु मा. सांसद द्वारा बैठक में रखे गए। उन्होंने बताया कि तहसील बाह, फतेहाबाद में ओलावृष्टि से गेंहू, सरसों इत्यादि फसलों में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। फसलों में हुई क्षति का ज्वाइंट सर्वे कर किसानों को हुई फसल क्षति हेतु मुआवजे का निर्धारण तथा फसल बीमा कंपनी को भी इस हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने आलू किसानों को हुए नुकसान की भी बात बैठक में रखी तथा आलू के भंडारण, व निर्यात हेतु कोल्ड स्टोर स्वामियों व उद्योगपतियों के साथ खरीद, विक्रय हेतु पहल की जाए, जिससे किसानों को भंडारण व निर्यात में सहूलियत मिल सके। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने को जागरूक कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) तथा संबंधित सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को इस हेतु दिशा निर्देश दिए ।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) यशवर्धन श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा, उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार सहित उपजिला मजिस्ट्रेट बाह व फतेहाबाद मौजूद रहे।