राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया शपथ ग्रहण कार्यक्रम एकलव्य स्टेडियम में हुआ

SPORTS उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल रेस 31 अगस्त को 

 

आगरा, 29 अगस्त। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हाकी के जादूगर के रूप में विश्वविख्यात खिलाड़ी रव० मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त, 2025 को “खेल दिवस” के रूप में मनाये जाने हेतु आज दिनांक- 29-08-2025 को आयोजित अण्डर 14 वर्षीय बालक हाकी प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डा०जी०एस०धर्मेश, विधायक छाबनी आगरा को संजय शर्मा, आगरा मण्डल ने गर्म जोशी के साथ पुष्प भेंट कर स्वागत किया तथा मो०खलील हाकी प्रशिक्षक द्वारा बैच लगाकर अभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्यान चन्द्र जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को सम्बोधित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विवेक धर्मेश, संजय गौतम सचिव आगरा हाकी, ललित पाराशर आगरा आदि उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को मध्यान्ह में सूक्ष्म जलपान दिया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 52 स्कूलों के 200 बालक एवं 160 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा हाकी खेल में 08 टीमो ने प्रतिभाग किया। हाकी मैचों का संचालन श्री मो०खलील हाकी प्रशिक्षक द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में हॉकी मैच सुख जीवन अकादमी ने जीता
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वर्गीय हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में क्रीड़ा भारती महानगर आगरा के तत्वावधान में एक शानदार हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इस मैत्री मैच में सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी और संडे हॉकी क्लब आमने-सामने हुए। रोमांचक मुकाबले में सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने 4–3 से जीत दर्ज की।
गोल करने वाले खिलाड़ी
•सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी – अजय सिंह (2 गोल), धर्मेश सिंह राजपूत (1 गोल), विनय शर्मा (1 गोल)
•संडे हॉकी क्लब – डॉ. जयशंकर यादव (1 गोल), राजीव सोई (1 गोल), धर्मेंद्र बगैल (1 गोल)
दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और मेजर ध्यानचंद की यादें ताज़ा कर दीं। खास बात यह रही कि मैच में 35 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल भावना और जज़्बे की मिसाल पेश की।
टीम संयोजन- सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी – कुलदीप सिरोही, धीरज मदान, मुहम्मद शाहिद अंसारी, अजय सिंह राजपूत, आमीन उल्ला, देवेंद्र सिंह, धर्मेश राजपूत, दिनेश शर्मा, अनुज सिंह, पवन कुमार
टीम मैनेजर – अमित दीक्षित
संडे हॉकी क्लब – अमिताभ गौतम, गोपाल भगत, राजीव सोई, धर्मेंद्र बघेल, डॉ. जयशंकर सिंह यादव, ख़लील अहमद, हेमंत शर्मा, दिलीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह
टीम मैनेजर – बंटी यादव
इस अवसर पर विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश जी एवं क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत के संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विशेष अतिथियों में RSO संजय शर्मा, संजय गौतम, रीना कुशवाहा, साधना उपाध्याय, मिनाक्षी पोपली, मोहित वर्मा, राजेश कुशवाहा तथा क्रीड़ा भारती के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजन की विशेषता- सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का सम्मान भेंट स्वरूप किया गया। इस सफल आयोजन में सहयोग हेतु सभी हॉकी प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी ने मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और यह संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों तक हॉकी को स्वर्णिम युग की ओर ले जाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का स्टेडियम में स्वागत करते आरएसओ संजय शर्माराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर  आज प्रातः 10.00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ०प्र० सरकार द्वारा खिलाड़ियों को टीवी स्क्रीन के माध्यम से फिट इण्डिया शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद आगरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० एस.पी. सिंह बघेल सांसद आगरा लोकसभा एवं राज्य मंत्री मतस्य, पशुपालन एवं डेयरी, भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि राजकुमार चाहर सांसद फतेहपुर सीकरी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा तथा डा०धर्मपाल विधायक एत्मादपुर,

राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में उपस्थित बच्चे

मल्लप्पा बंगारी जिलाधिकारी आगरा एवं सुश्री प्रतिभा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति रही।

इस वर्ष ध्यानचन्द जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में खेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रमों को वृहद्ध स्तर पर आयोजित कराये जाने के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 31 अगस्त, 2025 को प्रातः  7.00 बजे SUNDAY ON CYCLE कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  जिसके   अंतर्गत आगरा के खिलाड़ी, बुद्धजीवी एवं सम्भ्रान्त नागरिक साईकिल रैली में भाग ले सकते हैं। इस साईकिल रैली का रूट चार्ट इस प्रकार से है।
प्रातः 7.00 बजे एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर आयुक्त के निवास  के सामने से होटल क्लार्कशीराज होते हुए लालबहादुर शास्त्री चौराहे होते हुए सर्किट हाउस, पुरानी मण्डी चौराहे से बाये मुड़कर आगरा किला के सामने से बालूगंज होते हुए माल रोड से मुड़कर अवन्तीबाई चौराहे से बायें मुडकर स्टेडियम के मुख्य द्वार पर ही पूर्ण होगी। इच्छुक खिलाड़ी अपना प्रतिभाग करने सम्बन्धी विवरण निम्न लिंक पर कर सकते है।

सांसद राजकुमार चाहर का स्वागत करते आरएसओ

 

Register on the Fit Indis Website (https://fitindia.gov.in/national-sports-day-2925) and submit the participation detail after completion of the event through your Fit India log in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *