आगरा, 6 जनवरी। प्रथम यू.पी.स्टेट मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन आज अपराह्न तिरुपति अकेडमी शास्त्रीपुरम में मुख्य अतिथि चैताली शर्मा ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन वेटरेनस कमेटी डॉ. संजय मुंशी , डॉ हरि सिंह यादव अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन , प्रोफेसर राजीव फिलिप्स , जुनैद सलीम, वीरेंद्र वर्मा ,रीनेश मित्तल , धर्मेंद्र नारायण ,विशाल सेहरा, हिमांशु अग्रवाल ,दीपक शर्मा, आर के कपूर आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अतिन रस्तोगी लखनऊ रहे।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव एवं आयोजन सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से हैं.. प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति से शुरू हुई।
पुरुष 75 +वर्ग के मुकाबले मेंएन एन खरे(लखनऊ) ने करनल एस.एम कुंजरू (आगरा ) को 3-0 से, के के शर्मा ,(गाजियाबाद) एम.एन .खरे (लखनऊ )को 3-0 से पराजित किया। 70+ बी .एम .अग्रवाल (मेरठ) ने ए .के .विनोदिया (गौतम बुद्ध नगर )को 3-0 से संजय मुंशी (प्रयागराज )ने कमरुद्दीन (गौतम बुध नगर )को 3-0 से पराजित किया।65+ मे प्रमोद गुप्ता (गौतम बुद्ध नगर )(आगरा )के आर कपूर को 3-0 से , एच एस नेगी लखनऊ को सत्येंद्र शर्मा (मेरठ )में 3-1 से, आशुतोष गोयल (मेरठ )आर के कपूर (आगरा) ने गंगा सिंह मर्तोला मनोज पांडे (लखनऊ )को 3-0 से पराजित किया । प्रतियोगिता रविवार को प्रातः 9:00 बजे से आरंभ होगी तथा पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 3:00 बजे से किया जाएगा ।