आगरा, 26 सितंबर। खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से दि० 21-09-2025 से 28-09-2025 तक प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मण्डलों की टीमें में कुल 288 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है।
आज दिनांक 26.09.2025 को प्रतियोगिता का पहला मैच अलीगढ़ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ मण्डल की टीम 6-1 विजयी रही। अलीगढ़ मण्डल की ओर से कुण्डोली ने 04 सर्वाधिक गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया। दूसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 05-01 से विजयी रही। वाराणसी मण्डल की ओर से कु० अंजली पटेल ने 02 गोल, कु०कोमल, कु०मानसी सोनकर, कु०श्रद्वा ने 01-01 गोल किया। तीसरा मैच आगरा मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल की टीम 10-0 से विजेता रही। आगरा मण्डल की ओर से कु०काजल ने 03 गोल, कु०दिव्या, कु०शबाना एवं कु०रेविका ने 02-02 गोल तथा मुस्कान ने 01 गोल किया। चौथा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 3-1 से विजेता रहा। आजमगढ़ मण्डल की ओर से कु०किरन, कु०गीता, कु०सविता ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया।
दिनांक 27.09.2025 की सांय 3.00 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच
वाराणसी मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल
दिनांक 27.09.2025 की सांय 4.30 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मैच
आजमगढ़ मण्डल बनाम आगरा मण्डल
मैच कमिश्नर अजीत सिंह (कानपुर)
चयनकर्ता में- सुरेन्द्र सिंह (बिल्लू चौहान) (आगरा), दलवीर सिंह (मथुरा), पवन सिंह जादौन (अलीगढ़)
निर्णायकों की भूमिका में- मेहरूददीन-गाजीपुर, अजय यादव-वाराणसी, -कु०कल्पना कुमारी-चन्दौली, -कु०शालिनी यादव-वाराणसी, दीपेन्द्र यादव-आगरा, देवूजीत सिंह-कानपुर, सुश्री रेनू कम्बोज-मुरादाबाद, रजा उल्ला-चन्दोली, अजगर अली-चन्दोली, सुश्री सपना झा-कानपुर, सुश्री राजकुमारी दिवाकर मुरादाबाद, मनोहर सिंह चाहर-आगरा।
