आगरा, 22 जुलाई। गऊ माता के स्पर्श मात्र से ही कोई भी व्यक्ति निरोगी हो सकता है। गऊ माता की सेवा में पूरा दिन गुजारने के साथ ही गऊसेवा के लाभ गिनाए गए।
श्रीकृष्ण गौशाला शाहगंज पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि पूरी पृथ्वी पर गाय एकमात्र ऐसा जीव प्राणी है जो केवल आक्सीजन देता है। गाय का गोबर कई मेडिकल उत्पाद में काम आता है और एंटी एलर्जिक होता है। गाय के गोबर पर कभी भी कीड़ा नहीं लगता। पुराने समय में इसीलिए घर के बाहर गोबर का लेप लगाया जाता था ताकि स्पर्श करने वालों को कभी भी ब्लड प्रेशर व थायराइड की बीमारी न हो। गाय की बॉडी में भरपूर मात्रा से आक्सीजन पाया जाता है। उसके स्पर्श से ही मनुष्य के के अंदर सोई हुई रक्त धमानिया जीवित हो जाती हैं।
कार्यक्रम में गायों को हरा चारा व केले का प्रसाद खिलाकर उनकी पूजा की गई। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार कार्यक्रम को लेकर सिंधी समाज में उत्साह रहा। महानगर प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी, अध्यक्ष अमृत मखीजा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी, महानगर अध्यक्ष अमृत माखीजा संरक्षक नरेश देवनानी, महामंत्री किशोर बुधरानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दयालानी, सूर्य प्रकाश, गिरधारी लाल भगतियानी, रोहित आयलानी, सुशील नोतनानी,सोनू देवनानी, जय कुमार मदनानी, राजू खेमानी,मनीष हरजानी , सुमित मदवानी, मुकेश सभानी, ईश्वर सेवकानी, विकास जेठवानी, सोनू मदनानी, भजन लाल माखीजा, कँहीया सोनी, विक्की हिंदवानी, सुरेश मेग्वानी,सुनील तिलवानी, मुकेश भागिया, नरेंद्र त्रिलोकानी, सुरेश कोरजानी,सुनील बुध्वानी,हिमांशु बुधरानी,आदि मौजूद रहे।