प्रथम इन्विटेशनल ओपन ताइक्वान्डो प्रतियोगिता शुरू

SPORTS उत्तर प्रदेश

पहले दिन हुए जोरदार, रोमान्चक, संघर्षपूर्ण एवं कांटे के मुकाबले।

आगरा, 13 अप्रैल।  सिकंदरा, पश्चिम पुरी स्थित हिलमैन पब्लिक स्कूल के इण्डोर हॉल में खेली जा रही प्रथम इन्विटेशनल ओपन ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के प्रथम दिन जोकि (अण्डर 14 एवं अण्डर 17 – बालक एवं बालिका -फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जा रही है) का उदघाटन् मुख्य अतिथि मोहर सिंह, ऐपेरौन ताइक्वान्डो संघ, मुंबई, महाराष्ट्र के अध्यक्ष रौनक टोडरवाल, हिलमैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंशुप्रिया पोखरियल, निदेशक डा.अविनाश पोखरियाल द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर एवं परिचय प्राप्त कर किया, व आज का पुरस्कार वितरण विशिष्ट तिथि माननीय मुकुल जैन  द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ, आगरा के अध्यक्ष डा0 एम0सी0 शर्मा द्वारा की गई।

अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा महासचिव एवं इंटरनेशनल मास्टर पंकज शर्मा द्वारा किया गया। उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के समक्ष ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का शक्ति प्रदर्शन किया। निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक रामजियावन सिंह, देशदीपक कुलश्रेष्ठ, सुशांत सिंह,आलोक कुमार, मनोज पाल, देव कुमार , पारस बघेल, अजीत गुप्ता, गौतम कुमार, वी. पी. सिंह, प्रदीप गौर, सुदर्शन देबनाथ, स्वाती शुक्ला, माधव चौहान, दिव्यम अग्रवाल, दिव्य गुप्ता, दीवा गुप्ता, उत्सव गर्ग, अवंतिका सिंह, अनय सिंह, पल्लवी उपाध्याय, प्रिजल कुशवाह, सार्थक मंगल, देविका जैन व दिव्यांश ने सराहनीय कार्य किया। परोक्त अवसर पर रघुनाथ यादव, राज कुमार, रुपेश अग्रवाल, शिवम गुप्ता, श्याम, आशीष त्यागी, राहुल, विक्रम सक्सैना, रजत गुप्ता व नीतू सिंह आदि उपस्थित थे।

प्रतियोगिता ई एस एस (इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम ) द्वारा एल ई डी स्क्रीन की सहायता से सभी को लाइव स्कोर दिखा कर की जा रही है । आज पहले दिन खेली गई फाइट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः- दित्या शर्मा, निधि, ध्रुवी गुप्ता, वंशिका चौरसिया, नंदिनी, सनाया पाल, कुंजिका बिंदल व सोनाक्षी यादव।
बालक:- मनन, रोहित कुमार, आकाश, विदांश, हर्षित सिंघल, आयुष कुमार, तनिष्क सिंह, जय परिहार, दिव्यांश, यश गौतम, शुभम, दक्ष, आशीष, प्रत्यूष गुप्ता, सनोज कुमार, शिवांश, मयंक ओझा, क्रीत सिंह, भविष्य, आयुष, यश ठाकुर व मनु ।

समाचार लिखे जाने तक मुक़ाबले जारी थे। ऐपेरौन ताइक्वान्डो संघ, मुंबई, महाराष्ट्र के सचिव अभिषेक शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता सोमवार को प्रात: 11 बजे से खेली जाएगी, जबकि पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सांय 4 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *