आगरा, 6 जुलाई । बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा के खेल निदेशक पुष्पेंद्र यादव की सूचना अनुसार, आगरा रोलर स्केटिंग वेलफेयर एसोसिएशन एवं आगरा जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आज आगरा जिले के दयालबाग़ के सिकंदरपुर स्थित बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट की ब्रांच बलूनी पब्लिक स्कूल, के खेल प्रांगड़ में प्रथम बलूनी स्केटिंग कप-2025 (इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता) का आयोजन (अंडर -6, 6-8, 8-10, 10 -12, 12 -15, एवं सीनियर वर्ग में ) आयोजन किया गया । आगरा जिले के 15 स्कूल के 200 खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदको पर कब्ज़ा जमाया ।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं ।
स्वर्ण पदक विजेता:
प्रशा गुप्ता, अमोली, निहित पालीवाल, आदित्य शर्मा, एलीना, नित्य मिश्रा, लवी शर्मा, शिवरांश वाडेकर, एकलव्य, आर्यन, शिवाय, आध्विक, अनन्या गोयल, पलक, तृप्ति, जीवन, आकाश, अयनांश दुआ, लक्षित, अद्विक, मानवी, समर, माधव, गर्वित, प्रश्न गुप्ता, श्रुति, वंशिका, शिवम्, मेघा शर्मा, देवांश त्यागी, रिवीक, राधिका, मयंक, आन्या , आयुष्मान, श्रेया, चैतन्य, गौतम, अंजलि, इत्यादि ।
रजत पदक विजेता:
आकर्ष, विराज, अन्वित, अन्वित, अयनांश, मान, क्याश, अनिका, वेदांशी, अरु, वैभव, युगविजय, वैभवी, अविका, पद्मजा, अर्शप्रीत, रॉबिन कुमार, न्याश, आर्यांश, इकरा, अर्चित, परिधि, , मिशिका, माधव, आदर्श, श्रीकृष्ण, निकिता बंसल, रयान, वेदांत, तान्या बौदौरिया, अमर कुमार, वंश, प्रिणु ।
कांस्य पदक विजेता:
रुद्रांश, नीरव, वैभव, कीर्तिका, तस्वी, दृष्टि, प्रणवी, शौर्य, शिवाय, विवान, आराध्य, क्रियांश, समीरा, अहिल, सजल, सुमित, अनन्या गुप्ता, एहान, अनुराग, वैभव, ।
इत्यादि खिलाड़ियों ने पदकों पर कब्जा जमाया ।
बलूनी स्केटिंग कप -2025 प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा विभाग के खेल सचिव, आगरा बास्केटबाल एसोसिएशन के सह-सचिव , आगरा जिला ओलंपिक संघ के सह-सचिव, क्रीड़ा भारती आगरा के प्रांत अध्यक्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक डॉ रीनेश मित्तल ने प्रथम बलूनी स्केटिंग कप-2025 के ओवरऑल विजेता सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल , उपविजेता आर्मी पब्लिक स्कूल, सह उपविजेता सेंट फेलिक्स स्कूल को प्रतियोगिता कप देकर सम्मानित किया एवं अतिथियों -बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल हेड डॉ संजय बंसल , बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के एडमिनिस्ट्रेशन हेड , ललितेश यादव , बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के स्पोर्ट्स हेड पुष्पेंद्र यादव, बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के श्री विनीत बलूनी जी, बलूनी पब्लिक स्कूल की अकादमिक हेड श्रीमती अमृता यादव जी, बलूनी पब्लिक स्कूल के एक्जामिनेशन हेड श्री मनीष अग्रवाल , आगरा रोलर स्केटिंग वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव, उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स के चेयरमैन श्री मनोज शर्मा जी, इत्यादि ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया । निर्णायक मंडल में मनीष चौहान , मनोज भदौरिया, अभिषेक यादव, दीपक कुमार, आशीष सिंघल, इत्यादि ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।