एटा (आगरा)। आगरा रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान फिरोजाबाद की महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के संचालक समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ाईपुरा निवासी विनीता देवी पत्नी पवन कुमार उर्फ प्रदीप ने 10 दिन पूर्व महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। बुखार आने पर 7 मार्च की शाम निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। खून की कमी होने की कहकर 35000 रुपये जमा करा लिए गए। खून चढ़ाने के बाद विनीता की हालत बिगड़ गई।
मंगलवार देर शाम इंजेक्शन लगाते ही विनीता की मौत हो गई। मृतका के भाई रिजोर थाना क्षेत्र के ग्राम सेनाकलां निवासी विक्रम सिंह ने गलत इंजेक्शन लगाए जाने से बहन की मौत होने का आरोप लगाया है। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर हास्पीटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
पीपल अड्डा पर करंट से मजदूर की मौत
एटा (आगरा) । मशीन से पत्थर की घिसाई करते समय मजदूर को करंट लग गया। उन्हें बेहोशी की हालत में मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह मिरहची के ग्राम गढ़िया निवासी 32 वर्षीय उजीर सिंह मजदूरी के लिए एटा आए हुए थे। उनके साथ साला सुनील कुमार भी था। पीपल अड्डा पर फर्श पर लगे पत्थर की मशीन से घिसाई करते समय शाम को उजीर सिंह को करंट लग गया। हादसा होते ही आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। बेहोशी की हालत में मजदूर को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्रनाथ मिश्रा से मजदूर की मौत के बारे में जानकारी की तो उनका कहना था कि संबंधित मामले की कोई सूचना अभी तक पुलिस को नहीं मिली है।