जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में जनपद में यूरिया, डीएपी व अन्य उर्वरकों के पारदर्शिता पूर्ण वितरण न करने पर सोसाइटी सचिव तथा ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध हुई कठोर कार्यवाही, एफआईआर दर्ज
उर्वरक वितरण में लापरवाही बरतने,गैर जिम्मेदार, कार्य में शिथिलता पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने दिए हैं निर्देश
नियत स्थान सहकारी समिति से वितरण न कर अन्य अनाधिकृत स्थान पर नियमविरुद्ध डीएपी वितरण करते हुए पकड़े जाने पर एडीसीओ फतेहपुर सीकरी ने कराया मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी ने पारदर्शी वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु, प्रभावी निगरानी व मॉनिटरिंग को एसीएम, तथा अन्य मजिस्ट्रेटों की लगाई है ड्यूटी
जनपद में पर्याप्त मात्रा में हैं उर्वरक खादों की उपलब्धता, कृषकों को पात्रतानुसार खाद वितरण कराया जाएगा सुनिश्चित, ओवररेटिंग, करने बालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी
किसान नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर सहायक निबंधक पर सचिवों को बचाने का आरोप लगाया
आगरा.19.09.2025.आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में जनपद में यूरिया,डीएपी आदि उर्वरकों की पारदर्शी वितरण व्यवस्था सुनिश्चित न किए जाने, लापरवाही बरतने, नियत स्थान सहकारी समिति से वितरण न कर अन्य अनाधिकृत स्थान पर नियम विरुद्ध डीएपी वितरण करने पर फतेहपुर सीकरी सहकारी समिति के सचिव तथा ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध संबंधित अरविंद चौहान, (एडीसीओ)अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील किरावली द्वारा थाना फतेहपुर सीकरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि 03 दिन पूर्व बी पैक्स फतेहपुर सीकरी के सचिव रमाकांत व ट्रक ड्राइवर यासीन द्वारा उर्वरक डी0ए0पी0 को नियत स्थान, सहकारी समिति गोदाम पर वितरण न कर अन्य अनाधिकृत स्थान पर नियम विरुद्ध वितरण करने के सम्बन्ध में वीडियो मिला था, जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता से उक्त प्रकरण की उसी दिन (16-9-2025) को जांच कर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उक्त प्रकरण में अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील किरावली एव सहायक विकास अधिकारी (सह०) वि०ख० फतेहपुर सीकरी आगरा से जाँच करायी गयी। जाँच में समिति सचिव रमाकान्त शर्मा एवं ट्रक ड्राइवर यासीन को डी०ए०पी० उर्वरक को नियत स्थान पर न पहुँचा कर अनियमित वितरण करते हुए स्टाक खुर्द रमाकान्त शर्मा एवं ट्रक ड्राइवर यासीन के विरुद्ध भा०न्या० संहिता की धारा 316 एवं उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम 1968 की धारा 31 इत्यादि के उल्लंघन के लिये प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।सोसाइटियों द्वारा उर्वरकों हेतु मांग पत्र पर तत्काल खाद आपूर्ति की जा रही है।गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी सहकारी समितियों पर पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, समय से संबंधित द्वारा सोसाइटी खोलने व वितरण सुनिश्चित करने,सोसाइटियों पर उर्वरकों की समाप्ति से पूर्व ही मांग पत्र प्रेषित करने, मांग पत्र न भेजने बाली सहकारी समितियों को चिह्नित कर कड़ी कार्यवाही करने,समय से सोसाइटियों द्वारा आरटीजीएस करने, सभी संबंधित अधिकारियों को फील्ड में रहकर सोसाइटी पर शांतिपूर्वक व्यवस्थित ढंग से किसानों को खाद वितरण सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सोसाइटियों पर डीएपी, यूरिया उर्वरकों की सुचारू आपूर्ति तथा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने तथा ओवररेटिंग रोकने, सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु एसीएम, तथा अन्य मजिस्ट्रेटों की निगरानी में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने,गोदाम से सोसाइटीयों तक खाद,आपूर्ति करने वाले ट्रक या अन्य वाहनों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतु अधिकारी की ड्यूटी लगाने, वाहन का नंबर, ड्राइवर का नंबर संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे,पारदर्शी वितरण प्रणाली सुनिश्चित किए जाने हेतु औचक निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने के संबंधित को निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में आज किसान नेताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की। कहा कि सहायक निबंधक कोपरेटिव अपने सचिवों को बचाने में लगे हैं। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ,लाखन सिंह त्यागी, लक्ष्मी नारायण बघेल, विशंभर सिंह, लाखन सिंह ने आरोप लगाया कि डीएपी को ब्लैक में 1500 रुपये में बेचा जा रहा है । अभी और समिति सचिवों की जांच चल रही है। जिनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज होंगे। किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है।