आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीरेंद्र सिंह चौहान एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम के सुपरविजन में मंडल के मथुरा- डीग- गोवर्धन खंड में बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले यात्रियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान।
बिना टिकट यात्रियों में मचा हड़कंप। उक्त जांच अभियान में 100 बिना टिकट यात्रियों से 32995 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 04 यात्रियों से 1595 रु तथा रेल परिसर में गंदगी एवं धूम्रपान करने वाले 03 यात्रियों से 400रु सहित कुल 107 यात्रियों से कुल 34990 रु का जुर्माना बसूला गया । इस अभियान में बाबूलाल चौधरी, नागेन्द्र तिवारी सीटीआई मथुरा सहित अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे । आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी कुo प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार का अभियान मंडल में लगातार चलाया जा रहे है।अतः यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वह उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।
