आगरा, 20 जनवरी। नगर निगम के द्वारा आज सोमवार को नुनिहाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर गंदगी करने और अतिक्रमण करने पर चार लोगों से सोलह हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गयी थी कि छत्ता जोन के टेढी बगिया क्षेत्र में कुछ दुकान अतिक्रमण कर सड़कों पर गंदगी फैला रहे हैं। इस पर प्रवर्तन दल की टीम जेडएसओ विजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करने के लिए पहुंची। इस दौरान पवन विहार रोड फाउंड्रीनगर में सड़क पर गंदगी फैलाने पर रोहित जैन नाम के दुकानदार पर एक हजार रुपये और दुकानों के आगे टिनशेड निकालकर अतिक्रमण करने पर दुकानदार बादशाह, राजेश और कुलदीप से पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।