आगरा। ठेल ढकेल वाले नगर निगम के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं। निगम प्रशासन ऐसे दुकानदारों पर रोजाना कार्रवाई कर जुर्माना लगा रहा है। बसई मंडी में सफाई होने के उपरांत गंदगी फैला रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय एसएफआई ने गंदगी फैलाने और डस्टविन न रखने पर ऐसे दुकानदारों से साढ़े तीन हजार रुपये का शमन शुल्क मौके पर ही वसूल किया।
नियमानुसार प्रत्येक दुकानदार को सूखे व गीले कूड़े के लिए दो डस्टविन रखना अनिवार्य है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए कूड़े को सड़कों पर फैला रहे हैं। ऐसे दुकानदारों पर नगर निगम कार्रवाई कर रहा हेै।