आगरा, जनवरी। जनपद आगरा में एकलव्य क्रीड़ा कोष (खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्सहन संवर्द्धन) नियमावली-2021 में निहित व्यवस्था के अंतर्गत नीलम सोलंकी पुत्री विश्म्बर सिंह पता-ग्राम व पोस्ट-सहारा, मलपुरा आगरा को धनराशि रू0, 25.000/-की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। इस अवसर संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, आगरा मण्डल द्वारा उक्त खिलाड़ी को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। इस खिलाड़ी को सांसद राजकुमार चाहर ने बधाई दी है।