निर्देशों के बावजूद सड़क किनारे से नहीं उठाई मिट्टी, ठेकेदार पर 50 हजार जुर्माने की संस्तुति अवर अभियंता ने की थी
आगरा। हरीपर्वत जोन क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। कर्मयोगी ब्लॉक स्थित शुभम विहार (फेस-2) से यमुना विहार पुलिया होते हुए बजधाम सीसी मुख्य मार्ग तक आरसीसी नाला निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा स्वीकृत किया गया था। यह कार्य निविदा प्रक्रिया के तहत ठेकेदार सतेन्द्र प्रताप की फर्म के पक्ष में 40.11 लाख रुपये (जीएसटी सहित) में 24 दिसंबर 2024 को मंजूर किया गया था।
अनुबंध के अनुसार कार्य 13 नवंबर 2025 तक पूरा होना था, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। वर्तमान में भी कार्य प्रगति पर है। नाला खुदाई में निकली अतिरिक्त मिट्टी ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे डाल दी गई है। अवर अभियंता हरी ओम द्वारा कई बार निर्देश देने के बावजूद ठेकेदार ने मिट्टी को स्थल से नहीं हटाया, जिससे राहगीरों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा है। ठेकेदार के मनमाने रवैया पर अवर अभियंता ने पचास हजार रुपये के जुर्माने की संस्तुति नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की थी जिस नगर आयुक्त ने अपनी मुहर लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार की उदासीनता से न केवल जनता को असुविधा हो रही है, बल्कि नगर निगम की छवि भी प्रभावित हो रही है।
