
बिना बैरीकेडिंग और ग्रीन नेट के काम करा रहा था ठेकेदार, गोबर चौकी क्षेत्र में नाले का निर्माण करा रहा है नगर निगम
आगरा। नगर निगम द्वारा गोबर चौकी से मुगल पुलिया स्थित कब्रिस्तान तक कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है। निर्माण स्थल पर पर्याप्त बैरीकेडिंग और ग्रीन नेट न लगायें जाने पर नगर निगम प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ठेकेदार पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि से लगभग 35 लाख रुपये की लागत से यह नया नाला निर्माण कराया जा रहा है। अवर अभियंता ने नाला निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक बैरीकेडिंग नहीं की गई थी, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। इस पर अवर अभियंता अभियंता कृष्ण गोपाल ने ठेकेदार को तत्काल बैरीकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी थी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
गोबर चौकी और आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई थी। जिस स्थान पर नया नाला बनाया जा रहा है, वहां पहले ककईया ईंट से निर्मित पुराना नाला था, जो समय के साथ पूरी तरह जर्जर हो चुका था। इसकी वजह से बरसात के मौसम में गोबर चौकी, शहीद नगर और विभव नगर के पिछली बस्तियों में भारी जलभराव हो जाता था, जिससे हजारों लोगों को आवागमन, स्वास्थ्य और दैनिक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से नाले के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी। नए नाले के निर्माण से क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।
नगर आयुक्त का वर्जन—–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि “नगर निगम के सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। आम जनता की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अभियंताओं को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।”
